15 अप्रैल 2023 की आधी रात को जब सूडान की राजधानी खार्तूम के निवासी अपने घरों में शांति से सो रहे थे, शहर शक्तिशाली विस्फोटों, तोपखाने की बमबारी और भारी हथियारों की गोलाबारी से दहल उठा. डिप्लोमेटिक जोन में भी गोले बरस रहे थे और भारतीय दूतावास की इमारत हिल रही थी.